मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के प्रयास जारी, सीएम डॉ. मोहन यादव बेंगलुरू इन्वेस्टर्स समिट में करेंगे शिरकत…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 अगस्त को बेंगलुरू इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों को खनिज क्षेत्र में निवेश के लिये करेंगे प्रोत्साहित करेंगे। मध्यप्रदेश देश की समृद्ध खनिज संपदा और औद्योगिक विकास का प्रतीक है और यहाँ निवेश और व्यवसाय की भरपूर संभावनाएं है। मध्यप्रदेश को मिनरल ऑप्शन के लिए पहला पुरस्कार भी मिल चुका है।
सीएम समिट के इंटरेक्टिव सेशन में शामिल होंगे
मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के प्रयासों के क्रम में सीएम मोहन यादव इस समिट के इंटरेक्टिव सेशन में प्रदेश में उपलब्ध खनिज संपदा पर उद्योगपतियों का ध्यान आकर्षित कराएँगे और निवेश के लिये प्रोत्साहित करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में जल्दी ही एल्युमिनियम, लेटराइट, बॉक्साइट, मेटल, डायमंड, गोल्ड, लाइमस्टोन मैंगनीज के 33 ब्लॉक की नीलामी होने जा रही है। प्रदेश के 17 कोल ब्लॉक और प्रमुख खनिजों के 20 ब्लॉक भी ऑक्शन की प्रक्रिया में है। मध्यप्रदेश में खनिज संपदा में निवेश की बहुत ज्यादा संभावनाएँ हैं।
देश का 90 फ़ीसदी हीरा मध्य प्रदेश में
इसी के साथ मध्यप्रदेश देश का चौथा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है। थर्मल पावर प्लांट्स और कोल गैसीफिकेशन प्लांट्स और उद्योगों के लिए निवेश की भरपूर संभावनाएँ हैं। देश के कुल लाइमस्टोन भंडार का 9% मध्यप्रदेश में है। सीमेंट उद्योग के लिए मध्यप्रदेश एक आदर्श निवेश स्थान है। देश में उपलब्ध डायमंड भंडार का 90% मध्यप्रदेश में पाया जाता है। यह अकेले पन्ना और छतरपुर में है। डायमंड बिजनेस पार्क और और कंपोजिट लाइसेंस के लिए 5 ब्लॉक की पहचान की गई है। मध्यप्रदेश पायरोफ्लाइट के उत्पादन में भी अग्रणी राज्य है। देश के उत्पादन का 41% मध्यप्रदेश में देश में सर्वाधिक भंडार 14 मिलियन टन मध्यप्रदेश में है, जो छतरपुर, शिवपुरी और टीकमगढ़ में है। सेरेमिक, पॉटरी, पोर्सलिन और टाइल्स उद्योगों के लिए भी ये सबसे लाभकारी निवेश स्थान है।
MP खनिज संपदा का भंडार
एमपी खनिज संपदा से समृद्ध है और पूरा प्रदेश खनिज संपदा से भरा पड़ा है। ग्वालियर और शिवपुरी में आयरन, क्वार्ट्ज और फ्लैगस्टोन पाया जाता है। झाबुआ और अलीराजपुर में रॉक फास्फेट डोलोमाइट, लाइमस्टोन, मैंगनीज और ग्रेफाइट मिलता है। नीमच में लाइमस्टोन, बैतूल में कोल, ग्रेफाइट ग्रेनाइट, लेड और ज़िंक मिलता है। छिंदवाड़ा में कोल, मैंगनीज और डोलोमाइट मिलता है। बालाघाट में कॉपर, मैंगनीज, डोलोमाइट, लाइमस्टोन, बॉक्साइट, मंडला और डिंडोरी में डायमंड, डोलोमाइट और बॉक्साइट, सिंगरौली में कोल, गोल्ड, आयरन और शहडोल, अनूपपुर, उमरिया में कोल, कॉल बेड मीथेन, बॉक्साइट, सागर, छतरपुर और पन्ना में डायमंड, रॉक फॉस्फेट डायस्पोर, आयरन और ग्रेनाइट मिलता है। जबलपुर में डोलोमाइट, आयरन अयस्क, लाइमस्टोन, मैंगनीज, गोल्ड और मार्बल मिलता है।
कोयला, ताँबा, मैंगनीज़ सहित कई खनिज तत्वों का भंडार
बात करें कोयला उत्पादन की तो देश में कोयल का उत्पादन 3 लाख 61 हजार 411 मीट्रिक टन है। इसमें मध्यप्रदेश में 30 हजार 916 मेट्रिक टन कोल्ड रिजर्व है, जो देश का 8 प्रतिशत है। इसी प्रकार चूना पत्थर देश में 19028.5 मैट्रिक टन है और मध्यप्रदेश में 1692 मिट्रिक टन पाया जाता है, जो देश का 9% है। लौह अयस्क देश में 6209 और मध्यप्रदेश में 54.1 मीट्रिक टन है, जो देश का एक प्रतिशत है। इसी प्रकार तांबा देश में 163.9 मैट्रिक टन है। मध्यप्रदेश में 120.4 मीट्रिक टन है, जो देश का 73 प्रतिशत है। इसी प्रकार मैंगनीज अयस्क 75.0 मीट्रिक टन है। मध्यप्रदेश में 19.6 मिट्रिक टन है, जो देश का 26% है। बॉक्साइट 640.5 मीट्रिक टन है और मध्यप्रदेश में 18.6 मीट्रिक टन है, जो देश का तीन प्रतिशत है। रॉक फॉस्फेट देश में 30.9 मैट्रिक टन रिजर्व है और मध्यप्रदेश में 9.0 मीट्रिक टन है, जो 29% है। राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश तांबा, मैंगनीज़ और हीरा उत्पादन में पहले स्थान पर है। इसी तरह रॉक फास्फेट में दूसरे, चूना पत्थर में तीसरे और कोयला उत्पादन में चौथे स्थान पर है।