GadgetsNationalNews

ईडी ने फ्लिप्कार्ट और उसके फाउंडर्स पर 10,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और इसके फाउंडर्स सचिन बंसल और बिन्नी बंसल पर 10,000 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है. इन पर विदेशी निवेश कानूनों के उल्लंघन का आरोप है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने फ्लिपकार्ट और इसके फाउंडर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. फ्लिपकार्ट और अन्य के पास नोटिस का जवाब देने के लिए लगभग 90 दिन का समय है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ई-कॉमर्स की बड़ी कंपनियों फ्लिपकार्ट और एमेजॉन.डॉट इंक पर कई वर्षों से विदेशी निवेश कानूनों के उल्लंघन की जांच कर रहा है, जो मल्टी ब्रांड रिटेल को सख्ती से रेग्युलेट करता है और ऐसी कंपनियों को सेलर्स के लिए मार्केटप्लेस संचालन के लिए प्रतिबंधित करता है.

ईडी के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह मामला आरोपों की जांच से संबंधित है कि फ्लिपकार्ट ने विदेशी निवेश आकर्षित किया और एक संबंधित पार्टी, डब्ल्यूएस रिटेल, फिर उपभोक्ताओं को अपनी शॉपिंग वेबसाइट पर सामान बेच दिया, जो कानून के तहत विरुद्ध था.

वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी

बता दें कि वॉलमार्ट ने 2018 में फ्लिपकार्ट में 16 अरब डॉलर में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी थी. यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. सचिन बंसल ने उस समय अपनी हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेच दी थी, जबकि बिन्नी बंसल ने एक छोटी हिस्सेदारी बरकरार रखी थी.

जुलाई में 3.6 बिलियन डॉलर के फंडिंग राउंड के बाद फ्लिपकार्ट का वैल्युएशन तीन साल से भी कम समय में दोगुना होकर 37.6 बिलियन डॉलर हो गया. इस दौरान सॉफ्टबैंक ने बाजार में शुरुआत से पहले कंपनी में फिर दोबारा निवेश किया.

नोटिस ऑनलाइन रिटेलर के लिए नया नियामक सिरदर्द है, जो पहले से ही भारत में सख्त प्रतिबंधों और एंटीट्रस्ट जांच का सामना कर रहा है और छोटे विक्रेताओं की शिकायतों की बढ़ती संख्या है.