सिवनी में महसूस हुए भूकंप के झटके
सिवनी जिले में रविवार (Sunday) को भूकंप के दो झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 और 2.7 मापी गई है. इसमें अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
भारत मौसम विभाग के भोपाल (Bhopal) केंद्र (IMD) के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि देर रात 1:45 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र सिवनी शहर के पास 10 किलोमीटर गहराई में था. इसके बाद सुबह 6:23 बजे उसी स्थान पर 2.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.
सिवनी में लोगों ने कहा कि सिवनी शहर और जिले के अन्य हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर आ गए.
स्थानीय निवासी प्रवीण तिवारी ने कहा कि रात में पहले भूकंप के दौरान उनके घर के दरवाजे, खिड़कियां, बिस्तर और अन्य सामान लगभग 15 सेकंड तक हिले थे. तिवारी ने कहा कि लोग ठंड में पूरी रात घर के बाहर ही रहे.
जिला कलेक्टर (Collector) राहुल हरिदास ने कहा कि पुलिस (Police), होमगार्ड, स्वास्थ्य और प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिये कहा गया है. अधिकारियों ने बताया कि 27 अक्टूबर से जिले में कम तीव्रता के भूकंप के चार झटके आ चुके हैं.