FEATUREDGeneralLatestNationalNewsWeather

जापान में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, कई शहरों में लगे तेज झटके, सुनामी का अलर्ट किया गया जारी…

नई दिल्ली : दक्षिणी जापान में गुरुवार को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल जापान में एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार यह भूकंप विशेष रूप से मियाजाकी क्षेत्र में महसूस किया गया है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है।

जापान में भूकंप की नई लहर

दरअसल गुरुवार सुबह दक्षिणी जापान में 7.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया। बता दें कि यह भूकंप कई शहरों में महसूस किया गया, और इसके बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। वहीं जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके विशेष रूप से मियाजाकी क्षेत्र में अधिक महसूस किए गए।