कोरोना के कारण कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल में प्रचार की तारीख आगे बढ़ाई
भोपाल। मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की सियासत तेज हो गई है। लेकिन मध्यप्रदेश कोरोना के चलते मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ग्वालियर चंबल विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव प्रचार कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। ग्वालियर चंबल के कई इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के कारण कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। बता दें कि 13 जुलाई को दतिया की पीतांबरा पीठ में मां के दर्शन के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले थे. एक बस में सवार होकर चुनाव प्रचार करने की कांग्रेस की तैयारी थी।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर-चंबल दौरे के साथ विधानसभा के उपचुनाव टलने की आशंका कांग्रेस जता रही थी। शनिवार को ग्वालियर और मुरैना में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना की बिगड़ती स्थिति का जायजा ले रहे थे। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने उपचुनाव टाले जाने की आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि सीएम का ग्वालियर चंबल दौरा राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा था कि जब इंदौर में कोरोना सबसे ज्यादा था तब भी मुख्यमंत्री वहां नहीं गए, अचानक से ग्वालियर-मुरैना जाना प्रश्न चिह्न लगाता है। इसके साथ ही उन्होंने मांग कर दी कि एमपी में उपचुनाव 20 सितंबर से पहले ही कराए जाने चाहिए। चुनाव टालने की पॉलिटक्स नहीं होनी चाहिए।