Gwalior newsTOP STORIESWeather

मानसून एक्टिव होने से 12 जिलों समेत 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग का पूर्व – अनुमान जानिए

बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून के एक्टिव होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवातीय घेरा भी बन गया है और 7 अगस्त को नया सिस्टम बनने के संकेत है, जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज शुक्रवार 5 अगस्त 2022 को 12 जिलों में भारी बारिश और सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 11 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज शुक्रवार 5 अगस्त सभी संभागों में कहीं कहीं या अनके स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी से मध्यम बारिश की संभावना है। बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर संभाग में अनके स्थानों पर, भोपाल, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग कुछ कुछ स्थानों और रीवा-चंबल संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा भोपाल संभाग के साथ बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर के जिलों में बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्व - अनुमान जानिए

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है,जिसे अरब सागर से नमी मिल रही है। मानसून ट्रफ लाइन भी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सामान्य स्थिति में आई है।पूर्वोत्तर राजस्थान व आंध्र प्रदेश व बंगाल तट पर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है।इन सभी सिस्टमों के कारण अगले 5 से 7 अगस्त के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होगी।7 अगस्त के बाद इसका असर पश्चिमी मप्र में दिखाई देगा।अगर इस सिस्टम की दिशा झारखंड के रांची होते जाती है तो उत्तर प्रदेश, बुंदलेखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग में अच्छी बारिश हो सकती है। 8 से 10 अगस्त के बीच इस सिस्टम से वर्षा की संभावना बनेगी।

पिछले 24 घंटे का रिकॉर्ड

Rainfall DT 05.08.2022
(Past 24 hours)
Gwalior 52.3
Indore 51.0
Nowgaon 31.4
Khajuraho 25.0
Bhopal City 24.6
Dhar 18.3
Pachmarhi 14.2
Khargone 7.4
Ujjain 7.0
Raisen 6.0
Guna 5.7
Khandwa 5.0
Bhopal 4.6
Betul 4.4
Narmadapuram 4.2
Shivpuri 4.0
Umaria 2.8
Datia 2.4
Seoni 2.0
Ratlam 1.0
Damoh 1.0
Sagar 0.6
Jabalpur 0.4

मानसून एक्टिव होने से 12 जिलों समेत 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, विभाग का पूर्व - अनुमान जानिए
मानसून एक्टिव होने से 12 जिलों समेत 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट