BhopalMadhya Pradesh

दोहरा चरित्र: कमलनाथ सरकार का किया था विरोध, अब खुद शिवराज सरकार लायी ऑनलाइन शराब बिक्री का प्रस्ताव

भोपाल: ऑनलाइन शराब बिक्री का प्रस्ताव पूर्व में कमलनाथ सरकार भी लाई थी. तब बीजेपी ने उसका कड़ा विरोध किया था. बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने तो यहां तक कह दिया था कि यह कमलनाथ सरकार दारू बेचने वाली सरकार है. अब जब शिवराज सरकार यह प्रस्ताव ला रही है तो रामेश्वर शर्मा खामोश हैं. हालांकि बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम उमा भारती ने शराब की ज्यादा दुकानें खोलने की शिवराज सरकार की पहल का खुला विरोध कर चुकी हैं. उमा भारती ने कहा है कि सरकारी व्यवस्था ही लोगों को शराब पिलाने का प्रबंध करती है। जैसे कोई मां अपने बच्चे को ज़हर पिला दे, सरकारी तंत्र द्वारा शराब की दुकानें खोलना भी ऐसा ही है. इतना ही नहीं उमा ने सीएम शिवराज से मध्य प्रदेश में शराबबंदी करने की भी मांग की है.