क्या पुरूष नसबंदी सेक्स की इच्छा को प्रभावित करता है
पुरूष नसबंदी करवाना, आपकी सेक्स ड्राइव को प्रभावित नहीं करेगी क्योंकि ये आपको पुरुष हार्मोन टेस्टोस्टेरोन को बनाने से नहीं रोकती है, जो आपकी सेक्स की इच्छा को बढ़ाता है. बल्कि, ये आपका यौन जीवन सुधार सकता है. क्योंकि ये जन्म नियंत्रण का स्थायी तरीका है इसलिए आपको या आपके साथी को गर्भावस्था के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी, इसलिए ये आपको सहज होने और सेक्स के दौरान पलों का पूरी तरह से आनंद लेने में मदद कर सकता है.
क्या पुरूष नसबंदी ऑर्गेज्म को प्रभावित करता है
आपके लिंग में तनाव, वीर्यपात और ऑर्गज़्म की क्षमता, पुरूष नसबंदी से प्रभावित नहीं होगी. एकलौता अंतर बस यही होगा कि आपके सीमन में वीर्य नहीं होगा. आपका शरीर अब भी वीर्य बनाएगा लेकिन ये वापिस आपके शरीर में अवशोषित हो जाएंगे – जो नुकसानदायक नहीं है और आपका वीर्य ना तो अलग दिखेगा और ना ही अलग महसूस होगा.
क्या पुरूष नसबंदी के बाद मुझे कंडोम का उपयोग करना चाहिए?
ये जानना ज़रूरी है कि पुरूष नसबंदी, यौन संचारित संक्रमणों को नहीं रोकती है इसलिए आपको STIs से सुरक्षा के लिए अब भी कंडोम पहनने की ज़रूरत होती है. पुरूष नसबंदी करवाने के बाद भी 8 से 12 हफ्तों तक आपको जन्म नियंत्रण गर्भनिरोधक का उपयोग करने की ज़रूरत होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि नए शुक्राणु आपके अंडकोषों को छोड़ने में सक्षम नहीं होंगे, फिर भी आपके लिंग तक जाने वाले नलियों में कुछ शुक्राणु हो सकते हैं. यह साफ होने में कितना समय लगता है, ये भिन्न होता है, लेकिन इसमें 20 बार स्खलन का समय लग सकता है.
लगभग 12 हफ़्तों के बाद, वीर्य को चेक करने के लिए आपको अपने वीर्य की जांच करवाने का सुझाव दिया जाएगा. यदि यह वीर्य रहित है, तो मतलब पुरुष नसबंदी ने काम किया है और आप बर्थ कंट्रोल का उपयोग करना बंद कर सकते हैं.