Madhya Pradesh

इलाज की जगह गाली देने लगा डॉक्टर, गिड़गिड़ाते रहे परिजन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हम सबका अब केवल डॉक्टरों पर ही भरोसा बना हुआ है. इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर ही लोगों का सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आए हैं. लेकिन जबलपुर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया.

जबलपुर जिला अस्पताल में इलाज कराने आए परिजन डॉक्टर से गिड़गिड़ाते हुए गुहार लगाते रहे, लेकिन डॉक्टर को उनकी छोटी सी बात इतनी बुरी लग गई कि वो उन्हें गालियां देना शुरू कर देता है.

डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से किया विवाद

जबलपुर के विक्टोरिया जिला अस्पताल में देर रात एक परिवार अपने मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचता है. मरीज के परिजन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की खोज करने लगते हैं, क्योंकि मरीज की कंडीशन ठीक नहीं थी. जानकारी लगती है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सो रहा है. ऐसे में परिजन इस कोशिश में जुट जाते हैं कि डॉक्टर उठकर उनके मरीज को एक बार देख ले. लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की नींद में खलल पड़ने से नाराज डॉक्टर ने मरीज को देखने की बजाय मरीज के परिजनों से विवाद करना ज्यादा जरूरी समझा.

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल होने लगा है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हॉस्पिटल के बाहर कुछ लोग मरीज को लेकर इंतजार कर रहे थे. तभी अस्पताल के अंदर से ड्यूटी डॉक्टर भरत दुबे आया, मरीज की बेटी की गुहार पर इलाज करने जाने लगा. तभी एक मरीज का बेटा कह देता है कि हम आधे घंटे से इंतजार कर रहे हैं और आप अंदर सो रहे थे. बस इतनी सी बात डॉक्टर को बुरी लग गई और वह गुस्से में कहने लगता है, “आधे घंटे बाद, आधे घंटे बाद आया हूं क्या… रुको अभी बताता हूं तुम्हें.” डॉक्टर अपना फोन निकालता है और गालियां देते हुए हंगामा करना शुरू कर देता है.

मरीज को छोड़ डॉक्टर को मनाने लगे परिजन

मरीज का पूरा परिवार डॉक्टर से गिड़गिड़ाते हुए गुहार करने लगा कि मरीज को देख लीजिए उनकी हालत बहुत खराब है. लेकिन डॉक्टर कहने लगता है, “ये कोई तरीका है बात करने का, अब मैं तुम्हें देख लूंगा.” कोरोना संक्रमण काल में एक ओर जहां इन वॉरियर्स से ही हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है, ऐसे में इस तरह की तस्वीर सामने आना हर किसी की आत्मा को झकझोर देगा. इस मामले पर अस्पताल प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.