क्या आप जानते है मध्य प्रदेश का भूत किला कौन सा है
मध्य प्रदेश के भोपाल के शिवपुरी जिले में स्थित किला काफी डरावनी है. यहां रात तो क्या दिन में भी कोई अकेले आने का साहस नहीं उठा पाता. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां दिन ढलते ही रात में भूतों की महफिल सजती है. दरअसल, इसके पीछे भी एक कहानी है.
दो हजार साल पहले बने इस किले में वीर खांडेराव नामक राजा था. उसे लड़कियों का नृत्य देखने का बेहद शौक था, यहां तक की वो उनके लिए आलीशान पार्टी तक आयोजित करता था. इसलिए माना जाता है कि आज भी ये पार्टी यहां रात में होती है, जिसमें भूत प्रेत शामिल होते हैं. लेकिन जो इस महफिल को देख लेता है वो बचकर नहीं आ पाता.
कहा तो ये भी जाता है कि वीर खांडेराव की मौत के बाद यहां कोई परिवार टिक नहीं पाया. एक परिवार ने यहां रहने का साहस किया, लेकिन पहले दिन से ही घर की महिलाएं अजीब और गरीब तरह की हरकतें करने लगीं, जिसके बाद उन्हें तंत्र विद्या से ठीक कराया गया. शिवपुरी के पोहरी कस्बे में स्थित इस किले की वैसे तो कोई पहचान नहीं है, लेकिन जब से इस किले में भूत प्रेतों की बात सामने आई है जब से लोग शिवपुरी के किले को पहचानने लगे हैं. इसलिए यह मध्य प्रदेश की सबसे डरावनी जगह मै से एक है.