National

क्या आप भी कन्फूज रहते है Resume और CV को लेकर, तो आइये आपकी कन्फूज़न को चन्द मिनटों में दूर किये देते हैं

क्या आप भी जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है?, तो अपना CV या Resume ले जाना ना भूले. यदि आपको भी इन दोनों में कंफ्यूजन है, और आप नहीं जानते है की CV और Resume में से किसे लेकर जाना है, तो हम आपको बताने जा रहे है इन दोनों के बिच का अंतर. आप नौकरी के लिए सही चीज लेकर जायेगे तो आपके नौकरी लगने के अवसर ज्यादा होते है, इसलिए आइए जानते हैं सीवी और रिज्यूम में क्या अंतर है और यह एक दोनों से किस तरह से अलग है.

CV

CV का पुरा नाम सक्यूरीकुलम वाइटे है. इसमें आपके द्वारा अभी तक किया गया कार्यो का उल्लेख होता है. यह एक विस्तृत कागज होता है, जिसमें एक से अधिक पेज हो सकते है और आपके द्वारा पढाई से लेकर आपके खेल कूद और आपने अभी तक कहा पर नौकरी की है इन सभी चीजों की जानकरी होती है. इसमें आपकी सभी जानकारियों को विस्तार में बताया जाता है. जिससे आपका इंटरव्यू लेना वाला आपके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सके.

Resume

रिज्यूम में CV की तरह आपको विस्तार से जानकारी नहीं देना है. इसके अंदर आपकी चुनिंदा जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही यह CV की तुलना में छोटा होता है और जानकारियों को एक पेज के भीतर देना होता है. आपके द्वारा प्राप्त उपलब्धिया और शिक्षा की जानकारियों को इसमें क्रमबद्ध तरिके से छोटे रूप में लिखा जाता है. कई कंपनी नौकरी के लिए CV मांगती है और कई रिज्यूम लेती है. यदि पढ़ने वाला इसपर समय खर्च नहीं करना चाहता है, तो वह Resume लेते है.

अब आपको हमें बता दिया है की इन दोनों के बिच क्या अंतर् है. अब जब भी कभी आपको नौकरी के लिए अप्लाई करना है, तो आप सुनिश्चित करे की आपको क्या लेकर जाना है. नौकरी के लिए बुलाने वाली कम्पनी की तरफ से आपसे क्या माँगा गया है. साफ शब्दों में कहे तो CV और Resume में उसकी जानकारी की लंबाई, लेआउट और उसमे बताये गए उद्देश्य का अंतर होता है. रिज्यूम में आपके अनुभव का कम वर्णन होता है, वही CV में इसका विस्तार से वर्णन किया जाता है.