किसी भी प्रकार की शराब का उपयोग ना करें: कलेक्टर बी.कार्तिकेयन
मुरैना: विगत 10 जनवरी से 14 जनवरी तक जहरीली शराब पीने से 24 लोंगो की मृत्यु होने पर कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मुरैना जिले के ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अगर शराब घर में रखी है तो उसका उपयोग न करें. उस शराब को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जीआरएस, पुलिस, आबकारी या अन्य संबंधित अधिकारी को सौंप दें. इसके बाद ज्ञात होने पर वहां तलाशी ली गई और शराब पाई गई तो कानूनी कार्रवाही होगी. यह बात कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे ने जौरा विकासखण्ड के ग्राम छैरा और ग्राम गलेथा के कांसपुरा में ग्रामीणों के बीच बैठकर कही. इस अवसर पर उन्होंने ग्राम कांसपुरा के सरपंच श्री शेलेन्द्र सिंह से कहा कि ग्रामीणों के बीच बैठकर लोंगो को समझाईश दें कि कहीं किसी भी हालत में अगर शराब का कोई विक्रय या रखें हुये है तो उसको संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दें, उसका सेवन न करें और न ही दूसरों को करने दें.