IndoreMadhya Pradesh

ऑक्सीजन के लिए सरकार के भरोसे न बैठें, निजी अस्पताल खुद ही लगाएं ऑक्सीजन प्लांट – मंत्री तुलसी सिलावट

इंदौर में कोरोना मरीजों के लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी के बीच शहर के कोविड प्रभारी मंत्री ने निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अस्पतालों से कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत है. इसके लिए सरकार के भरोसे बैठे रहना उचित नहीं. अस्पतालों में ही प्लांट लगाएं, सरकार मदद करेगी. ऑक्सीजन के मामले में अस्पताल आत्मनिर्भर बनें.

बैठक में 28 निजी अस्पतालों के संचालकों ने अस्पताल में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर सहमति दे दी. इस बीच दो अस्पतालों ने जानकारी दी कि उन्होंने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. कुछ ही समय में उनके अस्पताल में यह सुविधा मिलने लगेगी.

अस्पतालों को जीएसटी में छूट के लिए करेंगे प्रयास- मंत्री

मंत्री सिलावट ने अस्पताल संचालकों को जानकारी दी कि जो अस्पताल अपने परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाएंगे, उन्हें जीएसटी अथवा अन्य करों में छूट मिले, इसे लेकर प्रयास किए जाएंगे. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की गई है. बैठक में मौजूद अधिकांश निजी अस्पताल संचालकों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में जल्द ही काम शुरू कर देंगे.