BhopalMadhya Pradesh

किसान की आत्महत्या पर राजनीति न करें बल्कि सहायता करें : दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या पर सियासत जारी है. लिहाजा भाजपा कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग हो रही है. जब मामला सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले का हो तो सियासत होना लाजमी है. दरअसल एक तरफ सत्ताधारी भाजपा कांग्रेस पर किसानों की आत्महत्या पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है वहीं कांग्रेस किसानों की आत्महत्या पर भाजपा को दोषी बता रही है. लेकिन अब कांग्रेस के बड़े नेता आक्रामक रुख कर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात कर रहे.

गुरुवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी सीहोर जिले के गुडभेला गांव पहुंचे और किसान बाबूलाल के परिजनों से चर्चा की. वहीं शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह सीहोर के जावर तहसील अंतर्गत क़ुर्ली गांव पहुंचे. इस दौरान आत्महत्या करने वाले मृतक किसान के परिजनों से मिले. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मृतक किसान के पुत्र और पुत्री से भी चर्चा की. वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बोले कि इस पूरे क्षेत्र में सोयाबीन की फसल चौपट हो गई है. वहीं दिग्विजय सिंह ने मृतक किसान के बेटे को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी बात करते हुए बोले कि अनुसूचित जाति का परिवार है अनुसूचित जाति परिवार को पूरी सहायता मिलनी आवश्यक है.