संभाग आयुक्त एवं आईजी ने शहर की यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण
ग्वालियर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सभी होकर्स जोनों में ठेलों को स्थापित कराया जाए. शहर के प्रमुख मार्गों पर ठेलों के कारण यातायात बाधित नहीं होना चाहिए. सराफा बाजार में फुटपाथ पर रखे सामान को हटवाएँ और वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित रेखा भी खिंचवाएँ. संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं आईजी श्री अविनाश शर्मा ने सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया और स्वच्छता अभियान के साथ-साथ यातायात व्यवस्था का भी अवलोकन किया. उन्होंने आकाशवाणी चौराहा, सिटी सेंटर, एजी ऑफिस रोड़, थीम रोड़, कम्पू, बाड़ा एवं सराफा बाजार में रूककर यातायात व्यवस्था का अवलोकन किया और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए. उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना एवं आईजी श्री शर्मा ने कम्पू स्थित तीनों हॉकर्स जोनों का अवलोकन किया. उन्होंने नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीनों हॉकर्स जोनों में आस-पास के मार्गों पर लगने वाले ठेलों को शिफ्ट कराने की कार्रवाई की जाए. इन ठेले वालों को हॉकर्स जोन में उनका निर्धारित स्थल भी बताया जाए. संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने नगर निगम आयुक्त से कहा है कि सभी ठेले वालों को निगम कानून के तहत उन्हें अधिकार पत्र देकर व्यवस्थित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. सभी हॉकर्स जोनों में साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था भी निगम समय रहते पूर्ण करे.
संभाग आयुक्त ने सराफे में भ्रमण के दौरान व्यवसाइयों से भी चर्चा की. निरीक्षण के दौरान फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान पर आपत्ति जताते हुए निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि कोई भी दुकानदार फुटपाथ पर सामान न रखे, यह सुनिश्चित किया जाए. सभी दुकानदारों को सझाइश देकर फुटपाथ खाली कराया जाए. समझाइश के पश्चात भी न हटने पर नियमानुसार कार्रवाई कर फुटपाथ खाली कराए जाएं. सराफे में दोनों ओर वाहनों के खड़े होने से जो यातायात अवयद्ध हो रहा है, उसके लिये एक रेखा खींचकर सभी वाहन उसके अंदर खड़े रहें, यह सुनिश्चित किया जाए. रेखा के बाहर पार्क वाहनों को निगम उठाने की कार्रवाई भी करे. ऐसे वाहन मालिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाए. संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि सराफे के मुख्य मार्ग पर स्थायी रूप से वाहन पार्किंग करने वाले वाहन मालिकों से निगम राशि भी वसूले इसके लिये भी प्रस्ताव तैयार किया जाए.