रण का उद्धघोष: नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नाम PCC नहीं DCC करेगी
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर-अध्यक्ष पद के आरक्षण के बाद कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज देवास इंदौर सहित कई जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है, नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी अलग-अलग कमेटियों का गठन करने जा रही है. इस चुनाव में 50 फ़ीसदी महिलाओं और ज्यादातर युवाओं को मौका दिया जाएगा. उम्मीदवारों के चयन के लिए ज़िला इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं.
नये युद्ध की तैयारी
28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव के बाद अब पीसीसी चीफ कमलनाथ की अग्नि परीक्षा प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय के चुनाव में होगी. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. बताती हैं कि छोटे शहरों की सरकारों के लिए मचने वाला घमासान किसी बड़े चुनाव से कम नहीं है.