सरकारी नल से पानी भरने को लेकर सगे भाइयों में हुआ विवाद, एक की जान गई
ग्वालियर में मानवता को लज्जित कर देने वाली घटना सामने आई है. सरकारी हैंडपंप से पहले पानी भरने को लेकर दो सगे भाइयों में इतना विवाद हुआ एक भाई ने दूसरे की हत्या कर दी. घटना ग्वालियर के देहात थाना क्षेत्र के गजापुर गांव की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
यह है पूरा मामला
दरसअल, गजापुर गांव में रहने वाले सुरेश और राकेश बाथम दोनों सगे भाई हैं. दोनों अपने-अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते थे. लेकिन गर्मी बढ़ते ही गांव में पानी की किल्लत होने लगी. दोनों ही भाई घर के पास सरकारी हैंडपंप से पानी भरते थे. मामला रविवार की सुबह का बताया जा रहा है. राकेश सुबह सरकारी हैंडपंप से पानी भर रहा था. तभी बड़ा भाई सुरेश भी पानी भरने नल पर पहुंच गया. सुरेश ने राकेश से कहा कि मुझे जल्दी जाना है इसलिए मुझे पहले पानी भरने दे. जिस पर राकेश ने कहा कि वह जबतक खुद पानी नहीं भर लेता तब उसे पानी नहीं भरने देगा.
पहने पानी भरने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पहले पानी भरने के लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर बर्तन उठाकर फेंकने शुरू कर दिए. इस पर बड़े भाई सुरेश को इतना गुस्सा आया कि वह घर के अंदर गया और राइफल उठा लाया. जिसके बाद उसने नल पर खड़े राकेश को गोली मार दी. गोली राकेश के सीने में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. जबकि भाई को गोली मारकर सुरेश राइफल लहराता हुआ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद आस-पास के लोग राकेश को लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे. लेकिन रास्ते में ही राकेश की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.