Madhya PradeshNational

नाश्ते पर चर्चा: विपक्ष के नेताओं को राहुल ने नाश्ते पर बुलाया

संसद में विपक्ष के ज़ोरदार विरोध के बीच राहुल गांधी ने कल विपक्षी दलों के नेताओं को नाश्ते पर बुलाया है. कल सुबह 9.30 बजे के आसपास राहुल और विपक्षी दलों के नेताओं के बीच मुलाकात होगी. यह बैठक कांस्टीट्यूशन क्लब में होगी. राहुल की इस बैठक में कांग्रेस के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे.

इस बैठक के उद्देश्य के बारे में प्रारंभिक तौर पर यही जानकारी सामने आई है कि बैठक में समानांतर संसद चलाने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. संसद में मोदी सरकार की आनाकानी भरे रवैये से तंग आकर अब विपक्ष सदन के बाहर अपनी संसद चलाने पर विचार कर रहा है.

संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र को अब तक दो हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन मोदी सरकार पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानूनों और महंगाई के मसले पर बातचीत करने के लिए राज़ी नहीं हुई है. राहुल गांधी इससे पहले भी विपक्षी नेताओं के साथ दो बार बैठक कर चुके हैं. एक मर्तबा विपक्ष मोदी सरकार को घेरते हुए साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर चुका है. लेकिन केंद्र सरकार पेगासस को मुद्दा न मानते हुए संसद में बहस से भी इनकार कर रही है.

अब एक पखवाड़ा गुजर जाने के बाद, मंगलवार को राहुल और विपक्षी नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक पर सबकी नज़रें टिकी हुई हैं. मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष आगे कौन सी रणनीति तैयार करता है, इस पर सभी की दिलचस्पी है. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द से जल्द जरूरी बिल पास करा कर संसद के इस सत्र को स्थगित करनेवाली है. टीएमसी ने पहले ही इस मामले को उठाते हुए कहा है कि सरकार प्रति सात मिनट एक बिल पास करा रही है. बिना चर्चा पास हो रहे इन बिलों को डेरेक ओ-ब्रायन ने पापड़ी चाट से तुलना की है.