BhopalMadhya Pradesh

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, आदिवासी बच्चों को शिक्षा से वंचित ना करें

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालयों को सैनिक स्कूल में तब्दील करने के मोदी सरकार के इरादे पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार का यह कदम देश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देगा. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि सरकार के इस कदम की वजह से गरीब बच्चे शिक्षा का लाभ नहीं उठा पाएंगे, लिहाजा केंद्र सरकार ऐसा कोई कदम न उठाए.
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र में लिखा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ने वाले गरीब तबके के बच्चों ने बड़ी संख्या में देश का नाम रौशन किया है. इन विद्यालयों से पढ़कर निकले लोग देश के अच्छे नागरिक बने हैं और देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दिया है. लेकिन अब नवोदय विद्यालयों को सैनिक स्कूलों में परिवर्तित करके पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप) मोड में चलाने की तैयारी की जा रही है.
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से कहा है कि पीपीपी मोड में इन स्कूलों को संचालित करने का सीधा अर्थ यही है कि सरकार अब जवाहर नवोदय विद्यालयों को परोक्ष रूप से बेचना चाहती है। उन्होंने कहा है कि सरकार के इस कदम से गाँव के गरीब और आदिवासी बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाएंगे.