BhopalMadhya Pradesh

संसद में दिग्विजय सिंह बोले वाह महाराज वाह

राज्यसभा में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बेहद दिलचस्प संवाद देखने को मिला, जिसका दोनों पक्षों के सांसदों के साथ-साथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी भरपूर आनंद लेते नज़र आए. मध्य प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गजों के बीच हुए इस आपसी संवाद में स्वस्थ और गरिमामय तरीके से हल्के-फुल्के अंदाज़ में होने वाली नोक-झोंक और विनोद के वो लम्हे देखने को मिले जो संसद में धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं.

दरअसल, बजट सत्र के चौथे दिन आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार की ओर से आक्रामक बैटिंग की. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर भी जमकर कटाक्ष किए. सिंधिया के फौरन बाद सदन में अध्यक्ष के आसन पर मौजूद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दिग्विजय सिंह का नाम पुकारा. साथ ही हंसते हुए यह भी कहा कि वक्ताओं के क्रम में मैंने कोई परिवर्तन नहीं किया है. इस लिस्ट में जो आए, उसी के हिसाब से मैंने आपको बुलाया. इस पर सदन का माहौल हंसी से भर गया।


इसके बाद जब दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने भी ऐसी बात कही, जिससे सदन ठहाकों से गूंज उठा. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देता हूं। जितने अच्छे ढंग से वह यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह! वाह जी महाराज वाह.’


दिग्विजय सिंह की इस बात को सुनकर सिंधिया ने मुस्कराते हुए हाथ जोड़ लिया. इसके बाद सिंधिया ने दिग्विजय सिंह की तरफ रुख करके कहा कि सब आपका ही आशीर्वाद है. इस पर दिग्विजय सिंह ने जवाब दिया, “हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा.” इस दौरान पूरा सदन एक बार फिर ठहाके से गूंज उठा.