निशिकांत दुबे के बयान पर दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा, बोले ‘मंत्री बनने के लिए हिंदू- मुसलमान…’
भोपाल : झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सुप्रीम कोर्ट पर बयान देकर चौतरफा घिर गए हैं. भले ही पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया हो लेकिन उनके विरोधी उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने निशिकांत दुबे को लेकर बड़ा दावा कर दिया है.

निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “निशिकांत दुबे मंत्री बनने के लिए हिंदू-मुसलमान करने में लगे हुए हैं और इसमें बीजेपी के बड़े नेताओं की इनको शह मिली हुई है. बीजेपी ने भी कहा है कि यह उनका निजी बयान है और बीजेपी ने भी इससे खुद को अलग कर लिया है लेकिन बीजेपी अगर ईमानदार है तो ऐसे नेता को तत्काल बर्खास्त कर दें, लेकिन इसमें बीजेपी की भी मिलीभगत है. सुप्रीम कोर्ट को भी स्वत संज्ञान लेते हुए निशिकांत दुबे पर एक्शन लेना चाहिए.”
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, “अगर बीजेपी का चुना हुआ सांसद सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई पर इस तरह का बयान देता है तो ये सुप्रीम कोर्ट की मानहानि है. उनके ऊपर कंटेप्ट लगाना चाहिए.”
बता दें कि निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर की गई टिप्पणी से बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दल के नेता बीजेपी सांसद के बयान को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. यहां तक की निशिकांत दुबे को पार्टी से निकालने तक की मांग की जा रही है. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बीजेपी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है.