Ajab Gajab

दुनिया की बिल्कुल अलग महिलायें, कोई कार्टूनी गुडि़या तो कोई वेंपायर देखें तस्वीरें

लीसी वेलास्केज़
लीसी वेलास्केज़ दुनिया की सबसे बदसूरत औरत कही जाती हैं. हालाकि वो पेशे से माटिवेशनल स्पीकर हैं.

एमी मुलिंस
पेंसिल्वेनिया की एमी मुलिंस अमेरिकन एथिलीट हैं. यह एक्ट्रेस होने के साथ ही फैशन मॉडल भी हैं. इनके जन्म से ही दोनों पैर खराब हैं. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कृत्रिम पैरों से कमाल करना शुरू किया. उनके पास पूरी बारह जोडी़ कृत्रिम टांगें हैं.

अबीगैल और ब्रिटनी हेन्सेल
अमेरिकी डाइसेफेलिक पैरापेगस जुड़वा बहनें हैं अबीगैल और ब्रिटनी हेन्सेल. ये दोनों गर्दन से जुड़ी हुई हैं. यानि इन दो बहनों के सिर अलग-अलग हैं लेकिन बाकी बॉडी जुड़ी हुई है.

ज्योति आमगे
भारत के नागपुर की रहने वाली ज्योति ओमेगा दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला हैं.

सुपात्रा ससुपन
बैंकाक की रहने वाली सुपात्रा ससुपन दुनिया की सबसे ज्यादा बालों वाले शरीर वाली महिला के रूप में फेमस हैं. उनके शरीर पर मौजूद इन बालों के कारण लोग उन्हें विभिन्न नामों से बुलाते हैं, जैसे वुल्फ वोमेन, मंकी फेस और हेयरी वोमेन.

मारिया क्रिस्टीना
मैक्सिको की रहने वाली 36 साल की मारिया क्रिस्टीना को लोग वैम्पायर महिला के नाम से बुलाते हैं. सालों तक घरेलू हिंसा की शिकार हुई मारिया मेक्सिको के गुदालाजारा की रहने वाली एक चार बच्चों की मां हैं. उनके इलाके में ये आम बात थी, पर वो इसे रोकना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने अपने शरीर पर टैटू, पियर्सिंग करवाकर शक्ति और स्वतंत्रता का अनुभव किया. वे पेशे से वकील हैं और अब वो घरेलू हिंसा से जूझ रही महिलाओं का साथ देती हैं. उनके इस लुक के चलते लोग उनसे भयभीत रहते हैं.

जूलिया गुनूस
64 साल की जूलिया ग्नूस कैलीफोर्निया की रहने वाली हैं। इनके शरीर पर सबसे ज्यादा बने टैटू हैं, जिसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम भी दर्ज है. जूलिया के शरीर का 95% हिस्सा टैटू से ढका है. दरसल त्वचा की एक बीमारी से पीड़ित होने के बाद उसको ढकने की कवायद केद तहत उन्होंने इतने सारे टैटू बनवाये. जूलिया’द इलस्ट्रेटिड लेडी’ के नाम से भी फेमस हैं.

वेलेरिया ल्यूकेनोवा
ये हैं जीती जागती बार्बी डॉल वेलेरिया ल्यूकेनोवा जो यूक्रेन की रहने वाली एक मॉडल है. इन्हें ह्यूमन बार्बी के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है. वेलेरिया फेसबुक के जरिये तीन साल पहले इंटरनेट पर पॉपुलर हुई थीं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इनके एक मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं.