इंसान अगर बीमार हो जाये तो एक एम्बुलेंस नहीं आ सकती, ऐसी है सड़क – ग्वालियर पूर्व की जनता का दर्द
ग्वालियर: उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहें हैं, चुनाव का दौर और आगे बढ़ रहा है. जनता की उम्मीद विकास के लिए बढ़ती जा रही है. जनता का कहना है की पिछले 15 साल से इसी उम्मीद में हूँ की अब विकास होगा लेकिन सबूत आपके सामने है. बहती नाली, टूटी सड़क,पीने का पानी नहीं, शिक्षा नहीं.
देखिये ये वीडियो
ग्वालियर पूर्व की जनता से जब ग्वालियर खबर की टीम ने बात की तब पता चला जनता की सुनने वाला कोई नहीं हैं. जनता इसी उम्मीद में बैठी की अब विकास होगा.