News

मंच पर हार पहनाने की लगी होड़ धक्का-मुक्की में सोफे पर गिरे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पंजाब के फरीदकोट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनसभा के बीच मंच पर फूलों का हार पहनाने की वजह से मची होड़ में धक्का लगने की वजह से गिर गए। केंद्रीय रक्षा मंत्री के गिरते ही वहां मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए।राजनाथ सिंह मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी गौरव कक्कड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुचे थे। वे जैसे ही मंच पर पहुंचे वहां मौजूद लोगों में उन्हें माला पहनाने को लेकर होड़ मच गई। जिसकी वजह से वे गिर पड़े। गनीमत यह रही कि वह सही सलामत उसी कुर्सी पर गिरे जहां उन्हें बैठना था। इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने आगे बढ़ते हुए मंच पर मौजूद नेताओं को माला सहित वहां से हटा दिया। रक्षा मंत्री के गिरते ही वहां मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए। फरीदकोट पहुंचे राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि हमें जितना प्यार और सहयोग पंजाब से मिल रहा है उससे हमें विश्वास है कि पंजाब में बीजेपी सरकार बनने जा रही है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलवाने में भाजपा का बड़ा योगदान रहा है। सिख धर्मगुरुओं ने अपनी कौम के लिए बलिदान दिया। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि देश को चलाने में सबसे सक्षम पार्टी भाजपा है। भारत को अगर कोई आंख दिखाता है तो भारत सीमा के अंदर और बाहर उसे खत्म करने का दम रखता है। पुलवामा हमले में कई जवान शहीद हुए जिसके बदले में भारत ने भी सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकाने खत्म कर दिए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस देश की एकता एवं अखंडता पर राजनीति करती है और हमारे कामों पर सवाल खड़े करती है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर भी निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री का नियंत्रण अपनी ही सरकार पर नहीं है। इनके मुख्यमंत्री की हालत बिना सैनिकों वाले सेनापति की तरह हो गई है। कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। गांव बसे नहीं और लुटेरे सक्रिय हो गए। यही हालत कांग्रेस की हो चुकी है।