Corona VirusMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में डेल्टा वैरिएंट से हुई मौत, वैक्सीन लगवाने वाले सुरक्षित

भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही अब तीसरी लहर की आहट आने लगी है. देश में मिले नए कोविड-19 डेल्टा प्लस वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है. माना जा रहा है कि यह वैरिएंट देश में संभावित तीसरी लहर का कारण बन सकता है. इसी बीच मध्यप्रदेश में डेल्टा वैरिएंट से मौत का पहला मामला सामने आया है. हालांकि, राहत की बात ये है कि वैक्सीन ले चुके डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित सभी मरीज़ों की जान ओर फिलहाल कोई खतरा नहीं है.

दरअसल, मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था. जांच के बाद पता चला कि महिला की मौत डेल्टा प्लस वैरिएंट से हुई है. इस खतरनाक वैरिएंट से मौत का मध्यप्रदेश में यह पहला मामला है.