शराबियों का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस टाल मटोल करती रही
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उनमें पुलिस और प्रशासन का कोई भी खौफ नहीं है। ताजा घटनाक्रम में शराबियों ने शनिवार रात वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह पर घर के पास शराब पीने से मना करने पर जानलेवा हमला किया गया। जब पुलिस में शिकायत करने पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस टाल मटोल करती दिखी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट करने पर प्रशासन हरकत में आया कार्रवाई की गई।
धनंजय सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे वे ऑफिस से घर पहुंचे। यहां पड़ोसी ने उन्हें घर के पास कुछ लोगों के शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी दी। उन्होंने देखा कि कॉलोनी में बनी टंकी पर बैठकर तीन युवक शराब पीकर अभी भी हंगामा कर रहे हैं। धनंजय ने वहां से जाने को कहा। इससे गुस्साए आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लोहे की रॉड उनके सिर पर मारना चाही, जिसे उन्होंने हाथ से रोक लिया। हाथ में 8 टांके आए।
पत्रकार के पैर में भी रॉड मारने के जख्म हैं। हंगामा होने पर कॉलोनी के लोग भी पहुंच गए। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद सूचना मिलते ही अयोध्या नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां जानकारी लेने के बाद पुलिस के साथ घायल धनंजय भी थाने आ गए। वे पुलिस से पहले एफआईआर करने के लिए कहने लगे, लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें अस्पताल जाकर इलाज कराने काे कहती रही। इस कारण उन्हें थाने में ही करीब डेढ़ घंटे तक बैठना पड़ा। फिलहाल, मामले में अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
दो दिन पहले शराबियों ने बीई छात्र समेत दो की हत्या की थी
भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दो दिन पहले 21 साल के इंजीनियर छात्र समेत दो की हत्या कर दी थी। हमलावरों में 2 बदमाश और तीन नाबालिग के नाम सामने आए थे। जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने के कारण हमला किया था। फिलहाल, आरोपियों को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।