BhopalMadhya Pradesh

लापरवाही : जेल विभाग में मृत प्रहरी रशीद खान का कर दिया ट्रांसफर

भोपाल। मध्य प्रदेश में जेल विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसमें एक मृत प्रहरी रशीद खान का ट्रांसफर किया गया है। जिसकी मौत महीनों पहले हो गई है। ये आरोप भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी संजय चौधरी पर लगाए हैं। विधायक मसूद ने मृत प्रहरी का ट्रांसफर करने पर गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पत्र लिखकर जेल डीजी चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


आरिफ मसूद ने पत्र में कहा है कि जेल विभाग ने 9 सितंबर को 10 प्रहरियों का ट्रांसफर कर उन्हें नवीन पदस्थापना दी है, जिसमें 6 नंबर रशीद खान का भी नाम है। जबकि रशीद खान की तीन महीने पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद भी ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम है।

शिवराज सरकार में चल रहा है तबादला उद्योग
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि शिवराज सरकार में तबादला उद्योग जोरों पर चल रहा है। जेल विभाग द्वारा प्रहरियों के स्थानांतरण में भारी भ्रष्टाचार के चलते मृत व्यक्ति का भी ट्रांसफर कर दिया जा रहा हे। वर्तमान मे पुलिस महानिदेशक जेल संजय चौधरी, जिनका भ्रष्टाचार से पुराने नाता रहा है। उन्होंने मृतक रशीद खान प्रहरी का तबादला आदेश जारी करवा दिया।


आरिफ मसूद ने कहा कि शिवराज सरकार में तबादला उद्योग खोल रखा है, जिसके चलते अधिकारी तबादलों में लगे हैं और शिवराज चुनाव मे लगे हैं। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नही है।