Madhya Pradesh

हिंदू परिवार को सौंपा मुस्लिम मृतक का शव

ग्वालियर: ग्वालियर के बड़े अस्पतालों में से एक जयारोग्य हॉस्टिपल ने एक बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया है. अस्पताल प्रबंधन ने हिंदू परिवार को मुस्लिम व्यक्ति का शव सौंप दिया. हिंदू परिवार ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. इससे मुस्लिम मृतक के परिवार काफी नाराज हो गए और अस्पताल में हंगामा काटने लगे.

मुस्लिम मृतक के भतीजे अकरम खान के कहा, ”मेरे ताऊजी को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था. उन्हें 11 अगस्त को जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. उनकी 13 अगस्त जो इलाज के दौरान मौत हो गई. लेकिन डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने तक शव देने से मना कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा था. शनिवार रात जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो हमें डॉक्टरों ने शव ले जाने की लिखित परमिशन दे दी.”

अकरम के मुताबिक, ”जब हम पीएम हाउस पहुंचे तो वहां मेरे ताऊजी का शव नहीं था. हमने खोजबीन की तो पता चला कि उनका शव किसी दूसरे को दे दिया गया है. हमने पुलिस को फोन किया तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी सुरेश चंद्र के परिजन कल एक शव लेकर गए हैं. उन्हें बुलाया गया. पूछताछ में पता चला कि अस्पताल प्रबंधन ने मेरे ताऊ इर्तजा मोहम्मद का शव सुरेश चंद्र के परिजनों को सौंप दिया था.”

हिंदू परिवार ने अकरम के ताऊ इर्तजा मोहम्मद के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, जबकि सुरेश चंद्र का शव अभी भी जयारोग्य हॉस्पिटल के पीएम हाउस में रखा है. अब इर्तजा मोहम्मद के परिजन जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन और हिंदू मृतक सुरेश चंद्र के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. वहीं ग्वालियर पुलिस के अधिकारी एके पठान का कहना है कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.