श्मशान घाट का भयावक मंजर
भोपाल: एमपी में कोरोना ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है. मरीजों की संख्या अब छह पहुंच गई है. इसके साथ ही मौत भी बड़ी संख्या में हो रही है. वहीं, सरकार सही आंकड़ें नहीं जारी कर रही है. चार बड़े शहरों में अब रेकॉर्ड मरीज मिलने लगे हैं.
एमपी में रविवार को कोरोना के सारे रेकॉर्ड टूट गए हैं. पहली बार पूरे प्रदेश में 5939 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी पहुंच गई है. मरीजों की संख्या देखें तो बीते 10 दिनों के अंदर दोगुनी हो गई है. इसके साथ ही लगातार संक्रमित मरीजों की डेथ भी हो रही है, लेकिन सरकार आंकड़ें छिपा रही है. श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए शवों को इंतजार करना पड़ रहा है.
रविवार को शाम छह बजे तक इंदौर में 919, भोपाल में 793, जबलपुर में 402, ग्वालियर में 458, उज्जैन 218, रतलाम में 146, विदिशा 140, कटनी में 126, झाबुआ में 127 और उमरिया में 121 मरीज मिले हैं. झाबुआ और उमरिया छोटे जिलों में शामिल है, लेकिन यहां मिल रहे मरीजों की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इन जिलों में संक्रमण के आंकड़े काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.