उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का होगा कोविड टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक आदि जगहों पर कोरोना संक्रमण की स्थिति ज्यादा है. वहां से आने वालों का रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग अवश्य कराया जाये. इसके अतिरिक्त हर ग्राम पंचायत, वार्डों, नगर निकायों में निगरानी समितियां गठित कर उसे क्रियाशील किया जाये और वे इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से जुड़े होने चाहिये. निगरानी समितियों से निरन्तर संवाद स्थापित हो और इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम मेे स्वास्थ्य एवं प्रशासन का वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात हो.
उन्होंने कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि यह कम से कम 30 होनी चाहिए और उनका शत-प्रतिशत कोविड टेस्टिंग किया जाए. जागरूकता के लिए पब्लिक एक्ट्रेस सिस्टम को और प्रभावी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्यक्रम खुले मैदान में आयोजित किया जाता है तो वहां 200 और बंद कमरे में 100 से अधिक की भीड़ न हो तथा सभी को मास्क धारण करना अनिवार्य हो.