BhopalMadhya Pradesh

अगर पिछली सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है तो अपने मंत्रियों के विभागों में हुए भ्रष्टाचार को बताएं सिंधिया – दिग्विजय सिंह

भोपाल. राज्य में उपचुनाव से पहले राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. कभी एक ही पार्टी में रहे दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सरकार में उनके समर्थक मंत्रियों को निशाना बना रही है. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कमलनाथ सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले बयान पर निशाना साधा है.

दरअसल दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से सिंधिया को पिछली सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने की चुनौती दी है. दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि सिंधिया जी कह रहे हैं, पिछली सरकार में भ्रष्टाचार हुआ. सिंधिया को खुली चुनौती है, नीचे दिये विभागों का एक भ्रष्टाचार बतायें, वर्ना जनता से क्षमा मांगे-

– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
– महिला एवं बाल विकास
– परिवहन
– श्रम
– स्कूली शिक्षा
– राजस्व
– खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

दरअसल, दिग्विजय सिंह उन विभागों के भ्रष्टाचार की बात की है, जो कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के पास थे. यही कारण है कि दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को खुली चुनौती देकर सवाल पूछे हैं.