एलआई जी कॉलोनी में अवैध गारमेंट शोरूम पर चला निगम का बुलडोजर
दो मंजिला रेसिडेंशियल बिल्डिंग की परमिशन पर बना लिया पांच मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, निगम टीम ने भारी विरोध के बीच ढ़हायानगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी के मुताबिक 4500 स्क्वेयर फीट के प्लॉट पर प्लॉट मालिक मिलिंद वाशिनकर को जी प्लस-2 की अनुमति दी गई थी। जबकि उसने भूखंड पर जी प्लस-5 का निर्माण कर लिया था। साथ ही अवैध रूप से बैसमेंट का निर्माण भी कर रखा था। निगम द्वारा पिछले दिनों शहर के अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उन्हें तोड़ने की कार्रवाई फिर शुरू की गई है। इसी के चलते सुबह निगम के आला अधिकारियों की टीम 6 पोकलेन, 5 जेसीबी और बड़ी संख्या में निगमकर्मियों को लेकर एलआईजी मेन रोड पर बने अन्नपूर्णा ड्रेसेस पर पहुंची थी। नगर निगम द्वारा छह बार भवन मालिक को नोटिस भी दिया गया। लेकिन वह उसे लगातार नजर अंदाज करता रहा। शुक्रवार को निगम की ओर से उसे 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद शनिवार सुबह नगर निगम का अमला पहुंचा और अवैध निर्माण हटाया गया ।