Corona VirusMadhya Pradesh

सर्वे : कोरोना से भोपाल में 4.35 लाख और इंदौर में 2.33 लाख लोग संक्रमित होकर ठीक हो गए

भोपाल। भोपाल के सीरो प्रिवलेंस स्टडी (सीरो सर्वे) में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यहां के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता और एंटीबॉडी का स्तर इंदौर के मुकाबले दोगुना है। एक माह पहले हुए इंदौर के सीरो सर्वे में पता चला था कि वहां एंटीबॉडी संक्रमण दर 7.72 फीसदी है यानी करीब 2.33 लाख लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है या यूं कहें कि इतने लोगों को पता ही नहींच ला कि उनको कोरोना था और वो ठीक भी हो चुके हैं। भोपाल में यह दर 18.2 फीसदी मिली यानी 4.35 लाख लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद अपने आप ही ठीक हो गए।
इस का हिस्सा रहे गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिवेंटिव कम्युनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. डीके पाल का कहना है कि इंदौर में एक माह पहले सैंपलिंग हुई थी, यदि वहां दोबारा सर्वे सैंपलिंग हो तो एंटीबॉडी की स्थिति भोपाल जैसी होगी। फिलहाल स्टडी बताती है कि इंदौर की तुलना में भोपाल के लोग ज्यादा संक्रमित हुए और जल्दी ठीक भी हो गए। यानी उपकी प्रतिरोधक क्षमता इंदौर के लोगों से बेहतर है।