Corona VirusMadhya Pradesh

कोरोना वायरस से 25 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव टलने के आसार

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिंतबर में 25 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव टलने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति ग्वालियर-चंबल संभाग की है।


कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण चुनाव आयोग को सितंबर में भी 25 विधानसभा सीटों के उप चुनाव की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उप चुनावों के आगे बढ़ने की संभावना है। फिलहाल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों से कोरोना की अपडेट जानकारी मांगी है।
12 जुलाई को बड़ामलहरा विधायक के इस्तीफा देने की वजह से अब उपचुनाव 25 स्थानों पर होंगे। लेकिन, इस क्षेत्र में चुनाव 6 महीने के भीतर दिसंबर तक हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र रिक्त होने का अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
इन विधानसभा सीटों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद मतदाताओं की संख्या 60 लाख के करीब है। चुनाव आयोग कोरोना महामारी के चलते कलेक्टरों से विधानसभा वार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगवाई है, ताकि वहां उस हिसाब से वोटिंग की व्यवस्था की जा सके। आयोग उप चुनाव के लिए अलग से एडवाइजरी जारी करेगा।


निर्वाचन आयोग भी इस मंथन में लगा है कि कोरोनाकाल में लोगों को संक्रमण से बचाकर कैसे चुनाव कराया जाए। जुलाई माह के आखिरी सप्ताह में जो संक्रमितों के आंकड़ आएंगे उन्हें जिला कलेक्टर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेंगे।

इन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे उपचुनाव


बड़ामलहरा, डबरा, बदवावर, भांडेर, बमौरी, मेहगांव, गोहद, सुरखी, ग्वालियर, मुरैना, दिमनी, ग्वालियर पूर्व, करेरा, हाटपिपल्या, सुमावली, अनूपपुर, सांची, अशोकनगर, पोहरी, अंबाह, सांवेर, मुंगावली, सुवासरा, जौरा, आगर-मालवा।


किन जिलों में होना है उपचुनाव और कितने संक्रमित मरीज , ठीक हुए

जिला , कुल संक्रमित , मृत्यु, कुल ठीक हुए
इंदौर 5352 269 4017
ग्वालियर 1016 5 538
मुरैना 976 5 574
उज्जैन 896 71 791
भिंड 351 0 262
शिवपुरी 158 1 37
रायसेन 117 5 107
छतरपुर 69 0 58
अशोकनगर 63 1 43
आगर मालवा 35 2 15
धार 200 8 170
नीमच 497 8 444
सागर 451 22 377
मंदसौर 211 9 133