BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

भोपाल में कहर बरपा रहा है कोरोना वायरस

भोपाल: राजधानी भोपाल में कोरोना अब बिगड़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के नए मरीजों का एक बड़ी संख्या में मिलना जारी है. रविवार को भोपाल में 205 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है. इसके साथ ही भोपाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5314 पहुंच गई. इनमें 3481 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1675 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भोपाल में यह एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों का तीसरा सर्वाधिक आंकड़ा है. इससे पहले भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा 221 और 215 नए मरीज सामने आ चुके हैं.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से प्रसार के कारण भोपाल में 24 जुलाई से 3 अगस्त तक कम्प्लीट लॉकडाउन लागू किया गया है. बहुत जरूरी होने पर ही लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमित है. रविवार को भोपाल शहर के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में 9 नए मरीज सामने आए, जबकि बैरसिया के तहसील कार्यालय में 6 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. भोपाल में अब तक 158 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.