Madhya PradeshNews

कोरोना वायरस वापस सर उठा रहा है लेकिन बीजेपी नियमों और सावधानी को ताक पर रख रही है

एक तरफ कोरोना वायरस इंदौर को दोबारा अपनी गिरफ्त में ले रहा है. वहीं सत्तारूढ़ दल बीजेपी ही इसकी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रही है. उसके रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी भी तरह की सावधानी नहीं बरती गई. इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन आज रात नाइट कर्फ्यू पर फैसला ले सकता है. इंदौर में लगातार पांचवें दिन 24 घंटों के अंदर डेढ़ सौ से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 2657 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की. इसमें से 161 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 60 हजार 720 पहुंच गई है. वहीं, एक ही दिन में कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हो गई. इसके बाद मृतकों का आंकड़ा 935 पर पहुंच गया है. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां फिलहाल 1395 मरीजों का इलाज चल रहा है.

बीजेपी के सम्मेलन में ही उड़ी नियमों की धज्जियां

इंदौर में आसपास के जिले धार, बड़वानी, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन से भी मरीज आ रहे हैं. उधर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है. कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी बड़े आयोजन की अनुमति निरस्त कर दी है. बावजूद इसके निगम चुनाव के लिए भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें भारी भीड़ जुटी और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. ज्यादातर लोग बिना मास्क के दिखाई दिए. ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ना स्वाभाविक है.