Health

पुरुषों की यौन क्षमता को प्रभावित कर रहा है कोरोना वायरस

कोरोना महामारी लगातरा बेकाबू होती जा रही है. वहीं इसके नए-नए खतरे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पुरुषों की यौन क्षमता से जुड़ा है. एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि Covid-19 पीड़ित कुछ पुरुषों में यौन हार्मोन (टेस्टोस्टेरॉन) की कमी पाई गई है. इस वजह से पीड़ित युवाओं में प्रजनन क्षमता प्रभावित होने का खतरा है. विशेषज्ञ Covid-19 पॉजिटिव पुरुषों के ठीक होने के बाद भी फॉलोअप की जरूरत बता रहे हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (ऐम्स) के डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक फॉलोअप करने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि प्रजनन क्षमता पर Covid-19 किस तरह और कितना असर डाल रहा है. पढ़िए नई दिल्ली से रणविजय की रिपोर्ट-

रिपोर्ट के मुताबिक, पुराने सार्स Covid-19 से संक्रमित कुछ मरीजों में इस तरह की परेशानी देखी गई है. इसलिए Covid-19 से पीड़ित युवा मरीजों के फॉलोअप में प्रजनन स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

एसीई-2 प्रोटीन पर हमला है कारण

दरअसल, Covid-19 एसीई-2 (एंजियोटेंसिन कन्वर्टिंग एंजाइम-2) प्रोटीन पर अटैक करता है. इसलिए फेफड़ा सहित शरीर के उन हिस्सों पर कोरोना का संक्रमण अधिक देखा जा रहा है, जिसमें एसीई-2 मौजूद होता है. पुरुषों के अंडकोष में भी इसकी मौजूदगी होती है. इस वजह से प्रजनन क्षमता प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.