Corona VirusMadhya Pradesh

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आकड़े हैं भयानक

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1069 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,31,284 तक पहुंच गयी.
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,481 हो गयी है.
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और खरगोन, होशंगाबाद, बालाघाट, मंदसौर, खंडवा एवं भिण्ड में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 837 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 555, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 236 एवं ग्वालियर में 191 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 395 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 204 नये मामले आये.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,31,284 संक्रमितों में से अब तक 2,16,485 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,318 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
उन्होंने कहा कि रविवार को 1,274 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.