लापरवाही : कोरोना पीड़ित को रास्ते में एंबुलेंस से उतारा, घंटे भर फुटपाथ पर बैठे रहे
भोपाल। भोपाल में एक कोरोना संक्रमित मरीज से अमानवीय और बेहद गैरजिम्मेदारान व्यवहार का मामला सामने आया है। मरीज को लेने पहुंची एंबुलेंस ने अस्पताल को लेकर विवाद के बाद पीड़ित को बीच सड़क में ही उतार दिया। करीब घंटे भर पीड़ित मरीज सड़क किनारे बैठकर रोता रहा। राह चलते लोगों ने उनको दिलासा दिया। काफी मिन्नतों के बाद उन्हें चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित कोरोना संक्रमित विमान कंपनी एअर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर 55 वर्षीय श्याम टेकाम का है।
एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर श्याम टेकाम ने शुक्रवार सुबह फोन पर संक्रमित होने की सूचना दी गई। तब श्याम एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर थे थे। दोपहर करीब एक बजे उनसे टीटी नगर स्थित घर पहुंचने को कहा गया। श्याम ने बताया कि 15 बार कॉल करने के बाद हमीदिया से एक एंबुलेंस शाम पांच बजे 5 बजे घर आई। ड्राइवर और स्टाफ ने उन्हें एंबुलेंस में सहमति के बाद हमीदिया ले जाने लगे। रास्ते में श्याम ने चिरायु ले जाने की बात कही तो ड्राइवर ने चिरायु जाने से इनकार कर दिया और श्याम को कमला पार्क के पास उतार दिया।
श्याम टेकाम के मुताबिक वे पैदल ही राजाभोज सेतु तक गए, तभी एंबुलेंस दोबारा आ गई और उन्हें चिरायु ले जाने का कहकर बैठा लिया। बाद में वीआईपी रोड की पुलिस चौकी के पास उन्हें दोबारा गाड़ी से उतार दिया गया। पुलिस व प्रशासन के लोग भी वहां पहुंचे, लेकिन उन्होंने हमीदिया ले जाने का दबाव बनाया। टेकाम ने बताया कि वहां भीड़ जमा हो गई और जब मैंने मीडिया के आने की बात कही, तब वे लोग मुझे एंबुलेंस में चिरायु अस्पताल ले जाए।
कलेक्टर बोले- ड्राइवर को हटाया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित एंबुलेंस के ड्राइवर को हटा दिया गया है। जब जांच रिपोर्ट नहीं आती ड्राइवर की सेवाएं नहीं लेंगे। हालांकि, यह भी पता चला है कि मरीज ने खुद एंबुलेंस से उतरने की जिद की थी। मामले की जांच की जा रही है।