इंदौर में फिर से लौटा कोरोना, 78 नए केस सामने आए
भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र इंदौर एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है। इंदौर में कोरोना संक्रमण फिर से फैलना शुरू हो गया है। मंगलवार को 78 नए केस सामने आए। वहीं कोरोना से 3 की मौत हुई है। वहीं ग्वालियर में 61 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही भोपाल में 45, मुरैना में 36, खंडवा में 14, खरगोन में 10, बड़वानी में 13 और शिवपुरी में 10 नए मामले सामने आए हैं। मध्य जून से 25 जून तक मध्य प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमित केस मिलने काफी कम हो गए थे लेकिन 25 जून के बाद से इसमें इजाफा शुरू हो गया था। राजधानी भोपाल में जुलाई में हर रोज 50 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
फिलहाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में 343 नए मामले सामने आए। इस तरह से अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15627 हो गई है। संक्रमण से आज 5 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 622 हो गई है। वहीं आज 189 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। अब तक 11768 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
वहीं ग्वालियर में 55 नए मरीज सामने आए। जिले में कोरोना के दो दिन में 120 नए मरीज मिले हैं।