BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव 11000 पार, 26 दिन में 4969 संक्रमित मिले

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। शनिवार को शहर में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 11 हजार को भी पार कर गया। पिछले 26 दिन में 4969 संक्रमित सामने आए हैं। ये अभी तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 11017 का 45 फीसदी है। यह आंकड़ा इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि जुलाई में 1939 और अगस्त में 3699 संक्रमित मिले थे, जबकि सितंबर के अभी चार दिन बाकी हैं। जाहिर है कि अगले चार दिन में यह संख्या और बढ़ेगी।


हालांकि पिछले छह दिन राहतभरे रहे हैं। इस दौरान मिले नए संक्रमितों से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया विशेषज्ञों के अनुसार आगे और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। आने वाले दिनों में त्योहारों के साथ जिले की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यदि मास्क का उपयोग और छह गज की दूरी के नियम का पालन नहीं किया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

मां के बाद दो दिन का बच्चा भी पॉजिटिव
शहर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए। जबकि 123 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जांच रिपोर्ट में कमलाराजा चिकित्सालय में भर्ती दो दिन के शिशु की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले नवजात की मां पॉजिटिव मिली थी। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले ओमप्रकाश के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके निधन के बाद परिवार के अन्य लोगों ने सावधानी बतौर सैंपल दिए थे। संक्रमितों की सूची में 50 वर्षीय न्यायाधीश और हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल असिस्टेंट के बाद उनकी पत्नी भी शामिल हैं। इसके अलावा भितरवार के ग्राम रिचारी में भी संक्रमण के 17 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमितों में सीआरपीएफ के दो जवान भी शामिल हैं। वहीं भोपाल से ड्यूटी कर लौटे 13वीं बटालियन के एक आरक्षक का नाम भी संक्रमितों की सूची में शामिल है। इसी तरह पिंटो पार्क निवासी कांग्रेस नेता के साथ ही 30 वर्षीय महिला एडवोकेट भी संक्रमित निकली हैं।