महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में प्रवेश के लिए साथ लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट
देशभर के तमाम इलाकों में कोरोना एकबार फिर से सर उठाने लगा है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार भी सतर्क हो गई है. राज्य सरकार के नए आदेश के अनुसार अब महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले यात्रियों को नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी. इसके बिना वे प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
राज्य में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से लगे जिलों पर लगातार निगरानी रखें.
गौरतलब है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन और महाराष्ट्र से लगे जिलों में कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब प्रशासन इस जुगत मेलगा है कि स्थिति न बिगड़े. इसके लिए व्यापक इंताजम किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य हो. इसकी जवाबदारी बस ऑपरेटरों की होगी. बस ऑपरेटर रिपोर्ट के आधार पर ही यात्रियों को बस में प्रवेश दें. राज्य की सीमा पर पुख्ता चैकिंग की व्यवस्था की जाए.