BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज 90000 के पार, प्रदेश में अबतक एक दिन में सर्वाधिक 2483 नए मरीज, 21228 एक्टिव केस

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 2483 नए संक्रमित सामने आए। इसी के साथ अब कुल संक्रमतों की संख्या भी 90 हजार 730 पर पहुंच गई है। यही नहीं, प्रदेश में एक ही दिन में 30 लोगों की मौत भी हुई है, इनमें सबसे ज्यादा 12 ग्वालियर जिले में हुई। इनमें लोग ग्वालियर के हैं। कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में होने वाली मौतों का यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। छिंदवाड़ा में जेलर यजुवेंद्र वाघमारे सहित 9 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में भी पांच लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संक्रमण की दर भी 11.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अगर इसी रफ्तार से संक्रमित बढ़े तो 21 सितंबर तक कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो जाएगी।


संक्रमण में बढ़ोतरी की स्थिति यह है कि पिछले पांच दिन में ही 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है।सभी जिलों में संक्रमित तेज़ी से बढ़ रहे हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि सोमावर को 20 हजार 855 जांचें हुई जिसमें से करीब 12 प्रतिशत मामले पॉजिटिव आए। जांच कम होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।

कोरोना घातक है, इससे डरेंगे तभी लोग सावधानी रखेंगे
मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार अब लोगों को कोरोना की भयावहता के बारे में बताएगी, ताकि लोग डरें और खुद सावधानी बरतें। कोरोना संक्रमण घातक है। इससे डरना आवश्यक है। तभी हर व्यक्ति सावधानी का गंभीरता से पालन करेगा। सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं को सक्रिय होकर कोरोना से बचाव की सावधानियां बतानी होंगी।