Corona VirusMadhya Pradesh

मध्य प्रदेश के 47 जिलों में एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले , अब तक 22741 संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। रविवार को सबसे ज्यादा 837 नए मामले सामने आए। इस एक दिन में प्रदेश के 52 में 47 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट में भोपाल में रिकॉर्ड दूसरे दिन 154 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इधर, इंदौर में भी 120 नए केस सामने आए।


मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर अब 22741 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि 447 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक 15311 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहा। ऑनलाक-2 में 31 जुलाई तक प्रदेश में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं। रविवार को 15 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अब यह आंकड़ा 721 तक पहुंच गया है।


जबलपुर में रविवार को 5 और स्वयंसेवक संक्रमित निकले। शनिवार को भी यहां 14 स्वयंसेवक पाजिटिव मिले थे। दो दिन में 19 स्वयंसेवक संक्रमित मिल चुके हैं।


ग्वालियर में जौरा के कपड़ा कारेबारी पवन मिड्‌डा (50) की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। छह दिन पहले उन्होंने सैंपल दिया था, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट उनकी मौत के बाद आई। ग्वालियर में एक कोरोना संक्रमित सहित तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 70 नए मरीज भी मिले हैं।


मुरैना में कोरोना का खौफ बड़ता जा रहा है। अब तक यहां 1331 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। रविवार को यहां 500 से ज्यादा व्यापारी कोरोना टेस्ट के लिए पहुंच गए। लेकिन 300 टेस्ट किट ही उपलब्ध होने के कारण उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।