BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

लापरवाही : कोरोना संक्रमित से कहा, पैदल चले आ जाओ, एंबुलेंस नहीं मिलेगी

भोपाल / बड़वानी। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक कोरोना संक्रमित युवक को डेढ़ किमी पैदल चलकर अस्पताल जाना पड़ा। यहां से उसे कोविड केयर सेंटर केरवा भेजा गया। इससे संक्रमण फैलने की आशंका से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।


मंगलवार रात को नगर के 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें वार्ड क्रमांक 8 निवासी 25 वर्षीय युवक भी शामिल है। वहीं तहसीलदार राजेश कोचले ने मामले की जांच कराने की जानकारी दी है। नगर में अब संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है।


अस्पताल आए युवक से पैदल आने का कारण पूछने पर उसने बताया कि मुझे मुझे पैदल अस्पताल जाने के लिए कहा गया था। वार्ड के रहवासी राजाराम ने बताया वार्ड में दो पुलिस वाले और एक स्वास्थ्य विभाग की मैडम आई थीं। उन्होंने युवक को पैदल अस्पताल जाने का कहा था।


इस पर मेडिकल अफसर डॉ. जेपी पंडित ने बताया एएनएम ने संक्रमित युवक को सामान पैक कर घर पर रूकने का कहा था। एंबुलेंस लेने आएगी। अस्पताल में एक ही एंबुलेंस है। कॉल करने पर डेढ़ घंटे की वेटिंग मिली थी। एंबुलेंस के पहुंचने में देरी थी। इस दौरान संक्रमित युवक बिना सूचना दिए पैदल चलकर अस्पताल आ गया। हमारी टीम ने उसे पैदल आने के लिए नहीं कहा था। सभी मरीजों को केरवा केयर सेंटर भेजा।