Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर में कोरोना का कहर, डॉक्टरों के संक्रमित होने पर 56 नवजात शिशुओं अस्पताल से हटाया

ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार को 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में 2575 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जीआरएमसी के पीडियाट्रिक विभाग के 4 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित निकले। इनमें से 3 जूनियर डॉक्टर कमलाराजा अस्पताल (केआरएच) के एसएनसीयू में काम कर रहे थे। एक जूनियर डॉक्टर की पीडियाट्रिक वार्ड में ड्यूटी थी। एसएनसीयू में दो दिन पहले एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी। नर्स और जूनियर डॉक्टर के कोरोना संक्रमित निकलने से प्रशासन सकते में है।


आनन-फानन में यहां भर्ती 56 नवजात शिशुओं में से 20 को उनकी मां के पास वार्डों में भेजा गया। हालत में सुधार होने के कारण 10 अन्य बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया। केआरएच के एसएनसीयू में संक्रमण फैलने की आशंका के कारण अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन परेशान हो गया है।


सरकारी स्तर पर देखा जाए तो जिला अस्पताल मुरार के एसएनसीयू में 20 वार्मर हैं, जिन पर 33 नवजात शिशु पहले से ही भर्ती हैं। पीडियाट्रिक के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ ने एसएनसीयू के तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को दी।


कलेक्टर ने संक्रमण की आशंका को देखते हुए एसएनसीयू को पूरी तरह बंद कर यहां भर्ती नवजात शिशुओं को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके बाद शेष 26 नवजात शिशुओं को रात में ही अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भेजकर एसएनसीयू को सील कर दिया गया।


सीआरपीएफ के 7 और बीएसएफ के 3 जवान पॉजिटिव

रविवार को सीआरपीएफ के 133 जवानों के सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिसमें 7 जवान और पॉजिटिव निकले। एक सप्ताह में सीआरपीएफ के 97 जवान संक्रमित निकले हैं। उधर बीएसएफ टेकनपुर से तीन जवान संक्रमित निकले हैं। यह तीनों पश्चिम बंगाल से शासकीय कार्य से 30 जुलाई को टेकनपुर आए थे और क्वारेन्टाइन हो गए है। वहीं एक जवान की पत्नी भी संक्रमित निकली है।

बैंक अफसर भी पॉजिटिव

जयेन्द्रगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और एक प्रबंधक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एमएलबी महाविद्यालय के 52 वर्षीय खेल अधिकारी भी संक्रमित निकले हैं। पंजाब नेशनल बैंक नया बाजार के प्रबंधक को भी संक्रमण हुआ है।

सिपाही और चोर दोनों संक्रमति मिले।

बहोड़ापुर निवासी 30 वर्षीय होम गार्ड का सैनिक कोरोना संक्रमित निकला है। इसके अलावा जनकगंज थाने में पदस्थ 55 वर्षीय आरक्षक, मुरार थाने में दो दिन पूर्व चोरी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को भी संक्रमण निकला है, जो इस समय केंद्रीय जेल में बंद हैं।