Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में हुआ कोरोना विस्फोट

कोरोनावायरस की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए आम जनता व तमाम व्यापारिक गतिविधियों पर पर तो रोक लगा दी गई लेकिन सरकारी कार्यक्रम पुराने तरीके से ही जारी हैं. ऐसे ही एक सरकारी कार्यक्रम के कारण 20 से ज्यादा शिक्षकों के पॉजिटिव हो जाने की खबर आ रही है. सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए थे.

क्या है पूरा मामला

भोपाल में 16 मार्च को शिवाजी नगर स्थित एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में शामिल हुए 20 से ज्यादा शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके कारण शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई. जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को सीमित कर दिया जाए. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी
का कहना है कि नितिन सक्सेना का कहना है कि शिक्षकों के पॉजिटिव होने का इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. कार्यक्रम स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन भी किया गया. जबकि कलेक्टर को भेजे प्रस्ताव में शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल भेल, सरोजिनी नायडू कन्या स्कूल शिवाजी नगर और नवीन हायर सेकंडरी स्कूल अरेरा कॉलोनी के 7 शिक्षकों के पॉजिटिव होने का हवाला दिया है. साथ ही कहा है कि अन्य शिक्षकों के पॉजिटिव होने की भी आशंका है, इसलिए सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को सीमित करने की अनुमति दी जाए.

नहीं हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालन

कुछ महिला शिक्षकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया. इस वजह से संबंधित स्कूलों के 20 से ज्यादा शिक्षक पॉजिटिव हो चुके हैं, तब जाकर डीईओ सहित अधिकारियों की नींद टूटी.