इस राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 2600 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत.
कोरोना वायरस पर काबू के लिए परीक्षण पर जोर देते हुए तमिलनाडु में अब तक 20 लाख से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बीच मंगलवार (21 जुलाई) को राज्य में संक्रमण के 4,965 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.80 लाख से अधिक हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कारण 75 और मरीजों की मौत हो गई है जिनमें 56 दिन का एक शिशु भी शामिल है।
राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,626 हो गई है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है और कुल 1,80,643 मरीजों में से अब 51,344 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
मंगलवार को 51,066 नमूनों के परीक्षण किए गए। यह लगातार तीसरा दिन है जब 51,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई है। अब तक कुल 20,35,645 नमूनों की जांच की गई है। रविवार (19 जुलाई) को राज्य में 52,993 नमूनों के परीक्षण किए गए जो किसी एक दिन की सबसे अधिक संख्या है। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से कुल 4,894 रोगियों को छुट्टी दी गई। अब तक कुल 1,26,670 लोग ठीक हो चुके हैं। चेन्नई में 1,130 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 70 फीसदी से अधिक हो गई है।