Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर में बढ़ सकती है कोरोना कर्फ्यू की अवधि, आज होगा फैसला

कोरोना के ग्वालियर में हर रोज रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे हैं. जिस वजह से ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है. पिछले आदेशों में 15 अप्रैल 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. जिसे अब जिला प्रशासन आगे बड़ा सकता है.

खबर है कि आज जिले की क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाकर सभी सदस्यों से अंतिम विचार विमर्श किया जाएगा. आगे बढ़ाए जाने वाले कर्फ्यू में कुछ ढील जरूरी दी जा सकती है इसके लिए अफसरों की टीम तैयारी में जुट गई है.

शादी पर रोक लगाने पर भी निर्णय हो सकता है

बैठक में ग्वालियर में शादी समारोह पर रोक लगाने को लेकर भी निर्णय हो सकता है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल से सहालग शुरू हो रहे है ऐसे में शादी समारोह वाले परिवार सबसे ज्यादा परेशानी में आएंगे लेकिन संक्रमण के इस विकराल दौर में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को ही शादियों की भीड़ पर रोक लगाने की सलाह दी है, ग्वालियर में भी इसे प्रभावी किया जा सकता है.