Corona VirusIndoreMadhya Pradesh

इंदौर में एक ही परिवार के 27 लोगों में कोरोना की पुष्टि की

इंदौर। इंदौर में एकबार फिर से बढ़ते कोरोना मामले के चलते हातोद के भोई मोहल्ले के एक परिवार के 27 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां 85 साल के बुजुर्ग से लेकर 5 साल का बच्चा भी संक्रमण का शिकार हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने भोई मोहल्ले को सील कर दिया है। इसी के साथ इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार के पास पहुंच गई है।
हातोद के भोई मोहल्ला में रहने वाले जिस परिवार के 27 सदस्यों की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें पहले दो सदस्यों को कोरोना हुआ था। एसडीएम रजनीश श्रीवास्तव के अनुसार, संक्रमित परिवार द्वारा मछली बेचने का व्यवसाय किए जाने की जानकारी मिली है। वहां सड़क किनारे बिकने वाली सब्जियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, छोटी ग्वालटोली में भी कोरोना के 6 नए मरीज मिले। वहीं, कनाड़िया, दामोदर नगर, ईश्वर नगर, लिंबोदी की शिवधाम कॉलोनी, नंद बाग कॉलोनी, बाणगंगा का धोबी मोहल्ला, किशनगंज महू और ब्रजेश्वरी एनेक्स ऐसे नए क्षेत्र हैं जहां कोरोना का संक्रमण पहली बार पहुंचा है। इसके अलावा राजरानी नगर, साकेत नगर, नगीन नगर, काछी मोहल्ला, छावनी सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है।
5 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
सोमवार रात आई रिपोर्ट में 78 नए मरीज मिले। शहर में मरीजों की संख्या 4954 पर पहुंच गई है। हालांकि, 3838 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 867 मरीजों का उपचार कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले में अब तक 94545 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है।